SBI  ने जमा और कर्ज पर ब्याज दरों में किया इजाफा

0
228
SBI

दिल्ली, ब्यूरो : देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) ने जमा और कर्ज पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले हफ्ते पॉलिसी रेट रेपो में बढ़ोतरी के बाद SBI ने यह कदम उठाया है। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर चुनिंदा मैच्योरिटी अवधि के साथ ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है। एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, 2 करोड़ रुपए से कम की खुदरा घरेलू सावधि जमा पर संशोधित ब्याज दर 14 जून, 2022 से प्रभावी होगी।

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 211 दिन से लेकर एक साल से कम तक की जमाओं पर ब्याज दर 4.60 फीसदी होगी, जो फिलहाल 4.40 फीसदी है। वरिष्ठ नागरिकों को 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो वर्तमान में 4.90 प्रतिशत है। इसी तरह ग्राहकों को एक साल से लेकर दो साल से कम की जमा पर 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसमें 0.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। ये भी पढ़े-कानपुर हिंसा में पत्थरबाजी के लिए किया बच्चों का इस्तेमाल, पैसे और बिरयानी बांटकर बच्चों को भड़काया  

इसके अलावा एसबीआई ने दो साल से तीन साल से कम की जमा पर ब्याज दर 5.20 फीसदी से बढ़ाकर 5.35 फीसदी कर दी है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.70 प्रतिशत था। वहीं, बैंक ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की घरेलू थोक सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया है। यह पहले 6.65 प्रतिशत था। ये भी पढ़े-विस सत्र में सवालों के जवाब देने के बाद मंत्री चंदन राम की बिगड़ी तबियत! आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती