सरकारी स्कूलों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिए ये निर्देश

0
376

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): आज जनपद के समस्त प्राथमिक जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से आकलन किया जा रहा है। स्कूल में मिलने वाली कमियों को दूर करने के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी। जिसको लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में खंड शिक्षा अधिकारियों व उप शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली और समस्त अधिकारियों को प्रत्येक स्कूल का निरीक्षण कर डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी बैठक

विद्यालयों में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाओं को रेखांकित करते हुए उन्होंने रिपोर्ट तत्काल पेश करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा जनपद में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन किया जाएगा जिसमें विद्यालय में जो भी कमी पाई जाएगी उसे दूर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी की बैठक

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here