नई टिहरी (पंकज भट्ट): ब्रेकिंग न्यूज: मांदरा गांव के पास सड़क से पलटा वाहन, तीन सवार गंभीर हालत में…उत्तराखंड के नई टिहरी जनपद के घनसाली- छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इलाके के मांदरा गांव के पास सड़क से एक वाहन पलट गया। वाहन में 3 लोग सवार थे जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीम ने सभी घायलों को 108 के माध्यम से पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार घनसाली- छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर आज दर्दनाक हादसा हो गया। मांदरा गांव के पास सड़क से पलटा वाहन, तीन लोग थे वाहन में सवार, तीनों की हालत गंभीर। पहाड़ी इलाकों में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग कई बार अपनी जान भी गंवा रहे हैं। कई लोग समय पर अस्पताल पहुंचाने के बाद बाल बाल बच भी रहे हैं। आज नई टिहरी के घनसाली इलाके में हुए हादसे के घायलों का उपचार किया जा रहा है।