/ Dec 21, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

रूस में 9/11 जैसी घटना, कजान शहर पर हुआ बड़ा ड्रोन हमला

RUSSIA KAZAN CITY ATTACK: रूस के कजान शहर में हाल ही में एक बहुत बड़ा हमला हुआ है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। यह हमला ठीक उसी तरह का था जैसा 9/11 में अमेरिका में हुआ था। कजान की तीन बड़ी इमारतों पर ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ड्रोन इमारतों से टकरा रहे हैं। इस हमले के बाद रूस में हड़कंप मच गया है और कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

RUSSIA KAZAN CITY ATTACK
RUSSIA KAZAN CITY ATTACK

RUSSIA KAZAN CITY ATTACK: रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया

यह हमला रूस के कजान शहर में हुआ, जो रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 720 किलोमीटर दूर है। हमला यूक्रेन की ओर से किए जाने का शक जताया जा रहा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले का आरोप सीधे यूक्रेन पर लगाया है। रूस का कहना है कि यूक्रेनी ड्रोन ने कजान की तीन बड़ी इमारतों को निशाना बनाया। इन इमारतों में बहुत नुकसान होने की खबरें आई हैं और वहां आग भी लग गई। हमले के बाद कजान एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और वहां से उड़ानों का संचालन रोक दिया गया।

RUSSIA KAZAN CITY ATTACK
RUSSIA KAZAN CITY ATTACK

इस ड्रोन हमले के कारण कजान के तीन जिलों, जैसे सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की, में घरों में आग लग गई है। रूस की मीडिया ने यह जानकारी दी है कि इन इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस हमले के बाद रूस के नागरिकों को दहशत में देखा गया, क्योंकि इस हमले के पहले भी कजान में कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था। रूस का कहना है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान के ऊपर से उड़ रहे एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया था। हमले के बाद इलाके में राहत कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और वहां सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ये भी पढिए-

PM MODI KUWAIT VISIT
PM MODI KUWAIT VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के ऐतिहासिक दौरे पर, 43 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यात्रा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.