RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट

0
260

लखनऊ,ब्यूरोे :  यूपी के लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले को लेकर लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। आरएसएस से जुड़े नीलकंठ तिवारी ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप पर संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें लखनऊ, उन्नाव के नवाबगंज और कर्नाटक में चार स्थानों पर स्थित संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

नीलकंठ तिवारी ने बताया कि उन्हें किसी विदेशी नंबर से वॉट्सएप मैसेज आया है। मैसेज में हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा गया है कि रविवार रात 8 बजे कार्यालयों को बम से उड़ा दिया जाएगा। मैसेज में साफ तौर पर लिखा गया है कि सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ. वी49आर, जे 8 जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश में स्थित आपके 6 पार्टी कार्यालयों पर बमबारी की जाएगी, आगे लिखा है कि 8 बजे धमाका किया जाएगा हो सके तो विस्फोट को रोक लो। वहीं अवध प्रांत के पदाधिकारी ने इस धमकी भरे मैसेज देखने के बाद आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है। बता दें कि लखनऊ के मड़ियांव थाना के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में धारा 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज कर दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं संघ के इन कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े-क्यों मलाइका के घर पहुंच गई पुलिस, क्या मलाइका पर आ गई कोई मुसीबत

ये भी पढ़े-तड़के चार बजे ईंटों से भरा ट्रक शिवमूर्ति के पास खाई में गिरा, ड्राइवर की मौत; दो गंभीर