/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, ये हैं Flying Flea की C6 के फीचर्स

ROYAL ENFIELD ELECTRIC MOTORCYCLE: रॉयल एनफील्ड ने अपने नए सब-ब्रैंड फ्लाइंग फ्ली के माध्यम से इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में प्रवेश किया है। इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2024 इंटरनेशनल मोटर शो में रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली का पहला प्रोडक्ट फ्लाइंग फ्ली सी6 लॉन्च किया। यह बाइक रेट्रो लुक और आधुनिक फीचर्स का बेहतरीन मिश्रण है, जिसकी आकर्षक बनावट पर नजरें टिक जाती हैं। हाल ही में रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल को स्पेन के बार्सिलोना की सड़कों पर इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाते हुए भी देखा गया था।

ROYAL ENFIELD ELECTRIC MOTORCYCLE
ROYAL ENFIELD ELECTRIC MOTORCYCLE

ROYAL ENFIELD ELECTRIC MOTORCYCLE: ये हैं Flying Flea की C6 के फीचर्स

फ्लाइंग फ्ली सी6 के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका लुक काफी अनोखा है। इसमें रेट्रो लुक वाला गोल हेडलैंप एलईडी लाइट्स के साथ दिया गया है। अल्यूमिनियम फ्रेम पर बनी इस बाइक में आकर्षक टेललैंप, टायर हगर और टर्न इंडिकेटर भी शामिल हैं। इसके फ्रंट में एक विशेष गर्डर फॉर्क सस्पेंशन सिस्टम और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम है। इसके अलावा, इसमें अलॉय व्हील और सिंगल सीट के साथ स्प्लिट सीट कस्टमाइजेशन का भी विकल्प है।

ROYAL ENFIELD ELECTRIC MOTORCYCLE
ROYAL ENFIELD ELECTRIC MOTORCYCLE

फ्लाइंग फ्ली सी6 में राउंड शेप का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और इन-हाउस बिल्ड सॉफ्टवेयर है, जिसे ओवर-द-एयर अपडेट किया जा सकता है। इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और वीइकल कंट्रोल यूनिट में 2000 से ज्यादा राइड मोड कॉम्बिनेशन जैसी उन्नत तकनीकें भी शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि फ्लाइंग फ्ली सी6 को चलाना बेहद सरल है। इसके अलावा, आने वाले समय में फ्लाइंग फ्ली ब्रैंड के तहत एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एस6 भी लॉन्च की जाएगी, जो स्क्रैम्बलर सेगमेंट में होगी।

ये भी पढिए-

TVS RAIDER IGO
TVS RAIDER IGO

टीवीएस रेडर का नया iGO वैरिएंट लॉन्च, इतनी है कीमत और ये हैं खूबियाँ

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.