लाखों रूपये के हाथी दांत के साथ पकड़ा गया एक तस्‍कर, 2 फरार

0
297
roorkee crime news

Uttarakhand Devbhoomi Desk: एसटीएफ व कलियर पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि कलियर पुलिस (roorkee crime news) की टीम ने हाथी के दांत के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ व थाना कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने हाथी के दांतों की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने घेरा बंदी की। और इस दौरान अजमेरी तिराहा के निकट आम के बाग से एक तस्कर को दबोचा। जबकि दो और तस्कर पुलिस (roorkee crime news) को चकमा देकर वहां से फरार हो गये।

यह भी पढ़े:
Uttarakhand Board Exam 2023 
इस दिन से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 

roorkee crime news: 2 हाथी के दांत किए गए बरामद

बताया जा रहा है कि तस्‍कर के पास से एक नही बल्कि 2 हाथी के दांत (roorkee crime news) बरामद किए गए हैं। और इन दांतों की कीमत करीब 30 लाख रूपए है। एसओ जहांगीर अली के मुताबिक पकड़े गए तस्कर की पहचान लोकेश बजाज निवासी आवास विकास कालोनी थाना सदर शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े:
tharali bdc meeting
थराली विकासखण्ड के ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक का हुआ आयोजन

मिली जानकारी के मुताबिक, लोकेश बजाज के दो साथी नौशाद व रिजवान निवासीगण शाजहांपुर यूपी मौके से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com