/ May 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ROHIT SHARMA RETIREMENT: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 7 मई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए रोहित ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “सभी को नमस्ते, मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। इतने सालों तक प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 11 साल लंबा रहा, जिसमें उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं और भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई। उन्होंने 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ा था। अपने कुल 67 टेस्ट मैचों में रोहित ने 40.58 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिनमें से 12 में टीम को जीत और 9 में हार मिली। उनका आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।
रोहित ने साफ कर दिया है कि वह वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे। उन्होंने अब तक 273 वनडे मैचों में 48.77 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं, जिनमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनकी सबसे यादगार पारी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की थी, जो अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अब सबकी नजरें 2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं, जिसमें रोहित से एक बार फिर बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
रोहित के संन्यास की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ लोगों ने उनके टेस्ट करियर को शानदार बताया, तो कुछ ने इस फैसले को समय से पहले लिया गया कदम कहा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अब रोहित वनडे और आईपीएल में अपना पूरा ध्यान लगा पाएंगे और अपने अनुभव से टीम को मजबूती देंगे। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को रोहित की जगह टेस्ट टीम के लिए नया कप्तान और ओपनर ढूंढना होगा। भारत को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करनी है।
आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट की एनुअल रैंकिंग जारी की, जानिए कौन है टॉप पर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.