Rohingya Muslims को घर देने के फैसले पर भाजपा से नाराज विश्व हिंदू परिषद

0
193
Rohingya Muslims virodh

केंद्र सरकार के द्वारा एक फैसला लिया गया है,बता दें कि केंद्र सरकार Rohingya Muslims को दिल्ली में घर देने का
इरादा बना रही है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद द्वारा नाराजगी जताई गयी है । इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद के
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार ने जो विचार किया है, उस पर पर पुनर्विचार
करना चाहिए, Rohingya Muslims को घर देने की बजाय देश से बाहर भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए।

आलोक कुमार ने इस बात का भी जिक्र किया कि एक तरफ तो पाकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थी बदतर हालत में रह रहे हैं और दूसरी तरफ भारतीय सरकार Rohingya Muslims को घर दे रही है। उन्होंने कहा सरकार के इस फैसले ने हमारा दुख बढ़ा दिया है।

Hardeep Singh Puri

1,100 Rohingya Muslims को मिलेंगे फ्लैट

बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आज इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में 1,100
Rohingya Muslims टेंट में रहते हैं जिन्हे फ्लैट उपलब्ध कराये जायेंगे। केंद्रीय सरकार के इस फैसले पर आम आदमी पार्टीभी ऐतराज जता चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने यह बात भी कही है कि सरकार के इस फैसले का दिल्ली की जनता कड़ा विरोध करेगी। अब विश्व हिन्दू परिषद इस फैसले का कड़ा विरोध जता रही है।

Rohingya Muslims virodh

Rohingya Muslims को लेकर हिंदू शरणार्थियों की याद दिलाई

अध्यक्ष आलोक कुमार के द्वारा केंद्र सरकार से सख्त अपील की गयी है कि दिल्ली में रोहिंग्याओं को भारत से बाहर
निकालने की व्यवस्था की जाए। आलोक कुमार ने यह बात भी बताई कि पाकिस्तान से आये हिंदू शरणार्थी दिल्ली के
मजनू-का-टीला इलाके में बदतर परिस्थितियों में अपना गुजारा कर रहे है। वही दूसरी तरफ Rohingya Muslims को
घर बांटे जा रहे है जो कि काफी निंदनीय है। केंद्र सरकार को जल्द ही अपना फैसला वापिस लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें…

Indian Army से रिटायर्ड 1 जवान को महिला ने डंडे से जमकर पीटा, दी गंदी-गंदी गालियां