ऋतु खंडूरी ने की सीएम से मुलाकात, कोटद्वार के लिए मांगी राहत

0
104
RITU KHANDURI CM DHAMI
RITU KHANDURI MEETS CM DHAMI

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी(RITU KHANDURI CM DHAMI) से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोटद्वार में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। खंडूड़ी ने कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ये मुलाकात की। ऋतु खंडूड़ी के अनुसार पिछले महीने राज्य में में लगातार भारी बारिश, बादल फटने, नदी नालों के जलस्तर बढ़ने के साथ ही मैदानी इलाकों के तमाम क्षेत्रों में जलभराव देखने को मिला। जिसे काफी नुकसान पहुंचा है और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित पौड़ी जिला हुआ है।

RITU KHANDURI CM DHAMI
RITU KHANDURI MEETS CM DHAMI

RITU KHANDURI CM DHAMI:स्पीकर ने मांगी सहायता

स्पीकर के अनुसार पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र इस प्राकृतिक आपदा से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात पैदा हुए, जिससे जान माल का भी बहुत नुकसान हुआ है।(RITU KHANDURI CM DHAMI) बता दें कि कोटद्वार में विभागवार क्षतिग्रस्त सार्वजनिक, विभागीय परिसंपत्तियों का आकलन के अनुसार करीब 69 करोड़ 45 लाख रुपए का हुआ है।ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी से निवेदन किया है कि नुकसान के आकलन के लिए बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर कोटद्वार की जनता के लिए जल्दी राहत मुहैया कराएं।

ये भी पढ़ें-

UTTARAKHAND UCC
UTTARAKHAND UCC

यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए बढ़ा इंतजार, समिति को मिला 4 महीने का अतिरिक्त समय

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज