/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND UCC: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही लागू होने जा रही है। आज, 18 अक्टूबर को, विशेषज्ञ समिति ने यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। सरकार ने 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर यूसीसी लागू करने की योजना बनाई है। अब जब समिति ने फाइनल नियमावली का ड्राफ्ट सौंप दिया है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि यूसीसी 9 नवंबर को लागू हो जाएगा। यह कानून उत्तराखंड की जनजातियों पर लागू नहीं होगा, जिसमें थारू, बोक्सा, राजी, भोटिया और जौनसारी समुदाय शामिल हैं।
यूसीसी की नियमावली चार मुख्य भागों में विभाजित है: विवाह और विवाह-विच्छेद, लिव-इन रिलेशनशिप, जन्म और मृत्यु पंजीकरण, और उत्तराधिकार संबंधी नियमों की पंजीकरण प्रक्रियाएं। इसके साथ ही, यूसीसी के लिए एक पोर्टल और मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है, जिससे पंजीकरण और अपील की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
ये भी पढिए-
UCC का ड्राफ्ट तैयार, उत्तराखंड में 9 नवंबर से लागू होने की उम्मीद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.