ऋतु या खजान…? दोनों में से किस को मिलेगी ये ‘बड़ी’ कमान

0
169
uttarakhand news
uttarakhand news

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए दोनों के नाम करीब-करीब बताए जा रहे फाइनल

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा का गठन करीब-करीब होने वाला है। आज विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन होने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे तो भाजपा नेता और विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पहले ही ऋतु खंडूड़ी को विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने की बात सामने आ रहे हैं, लेकिन राजनीति में अंतिम समय तक भी कयासों का दौर जारी रहता है। अगर ऐसा ही हुआ तो ऋतु खंडूड़ी प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी। वहीं, भाजपा ने ऋतु खंडूड़ी और खजान दास का नाम आगे किया है। जानकारों की मानें तो ऋतु को ही विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा रही है। जबकि खजान दास को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है।

devbhoomi
devbhoomi

भाजपा के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो राजपुर विधायक खजान दास और ऋतु खंडूड़ी के नाम फाइनल हैं बस औपचारिकता के तौर पर घोषणा होनी बाकी है। कहीं न कहीं भुवनचंद्र खंडूड़ी की पुत्री ऋतु खंडूड़ी अपने पिता की सियासी गलियारों से अनुपस्थिति के बाद विरासत के तौर पर राजनीति में आगे बढ़ रही हैं। इससे पहले वह यमकेश्वर से विधायक रही हैं और इस बार उन्हें अंतिम समय में कोटद्वार में सुरेंद्र सिंह नेगी के सामने चुनाव मैदान में उतारा गया। कई भाजपाई और नेता कहते देखे गए थे कि सुरेंद्र सिंह नेगी के सामने ऋतु खंडूड़ी को उतारना कहीं न कहीं उसका राजनीतिक भविष्य समाप्त करना तो नहीं, लेकिन मोदी लहर और भाजपा संगठन की मेहनत ने एक बार फिर ऋतु को कोटद्वार की जनता ने अपना विधायक बनाकर विधानसभा भेजा। ऐसे में पहले उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल करने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब मंत्रीमंडल के गठन के बाद उन्हें विधानसभा स्पीकर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। जबकि राजपुर से दूसरी बार विधानसभा पहुंचे खजान दास को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है।