Home देश निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्यवाई, उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के...

निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्यवाई, उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के दिए निर्देश

0
REMOVAL OF THE HOME SECRETARY

DEVBHOOMI NEWS DESK: लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग ने आज यानि सोमवार को उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने का आदेश (REMOVAL OF THE HOME SECRETARY) दिया है। बता दें कि आईएएस शैलेश बगोली गृह सचिव के पद के साथ- साथ सीएम धामी के सचिव पद पर भी हैं। आयोग ने गृह सचिव को हटाने के आदेश निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए लिया है।

REMOVAL OF THE HOME SECRETARY
REMOVAL OF THE HOME SECRETARY

REMOVAL OF THE HOME SECRETARY: छ राज्यों के गृह सचिव हटाए गए 

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नए गृह सचिव के लिए आयोग को जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा। निर्वाचन आयोग ही नए गृह सचिव की नियुक्ति करेगा। बता दें कि आज निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।(REMOVAL OF THE HOME SECRETARY)

ये भी पढिए-

LATEST UTTARAKHAND POLITICS NEWS

उत्तराखंड कॉंग्रेस के लिये बुरी खबर, 10 दिन में कई बड़े नेताओं ने छोड़ा ‘हाथ’

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version