/ Dec 09, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

REDMI NOTE 14 की भारतीय बाजार में हुई एंट्री, जानें क्या फोन के खास फीचर्स?

REDMI NOTE 14: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।  Xiaomi ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+, को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सेटअप के दावे के साथ पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोनों की कीमत, खासियत और ऑफर्स के बारे में।

REDMI NOTE 14
REDMI NOTE 14

REDMI NOTE 14 के फीचर्स और कीमत

रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का 120Hz कर्ल्ड OLED डिस्प्ले है, जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 1920Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 12-बिट कलर डेप्थ के साथ आता है। इस डिस्प्ले पर आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिलेगा। फोन की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 24,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 26,999 रुपये रखी गई है। वहीं Pro+ की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 30,999 रुपये, 8GB + 256GB मॉडल के लिए 32,999 रुपये और 12GB + 512GB टॉप-एंड मॉडल के लिए 35,999 रुपये है।

REDMI NOTE 14
REDMI NOTE 14

लॉन्च ऑफर्स

ये स्मार्टफोन 13 दिसंबर से mi.com, Flipkart और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर्स के तहत ICICI बैंक कार्ड से 1000 रुपये का कैशबैक, 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, HBD फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर 1000 रुपये का कैशबैक और जियो के 11,000 रुपये के बेनेफिट्स भी मिलेंगे।

REDMI NOTE 14
REDMI NOTE 14

प्रोसेसर और बैटरी

इन स्मार्टफोनों में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर और Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Xiaomi Hyper OS के साथ आते हैं। कैमरे की बात करें तो 50MP Sony LYT-600 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है, जबकि Redmi Note 14 Pro+ में 50MP लाइट फ्यूज़न 800 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 2.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Note 14 Pro में 5500mAh और 6200mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

ये भी पढिए-

CHATGPT PRO
CHATGPT PRO

आने वाला है नया ChatGPT Pro, अनलिमिटेड एक्सेस और बेहतरीन AI फीचर्स

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.