/ Mar 07, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रान्या राव सोना तस्करी मामले में नया ट्विस्ट, एक्ट्रैस की 45 देशों की यात्राएं जांच के घेरे में

RANYA RAO: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच एजेंसी को शक है कि वह अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकती हैं। DRI अधिकारियों की पूछताछ में रान्या राव ने स्वीकार किया कि उनके पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं। हालांकि, उन्होंने जांच एजेंसी को ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह फिलहाल थकी हुई हैं और आराम करना चाहती हैं।

RANYA RAO
RANYA RAO

RANYA RAO की 45 देशों की यात्राएं जांच के घेरे में

DRI ने रान्या  राव के घर पर भी छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।  अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक साल में वह 30 बार दुबई जा चुकी हैं, जिनमें से सिर्फ 15 दिनों के भीतर उन्होंने चार बार दुबई की यात्रा की। इसके अलावा, उनके पासपोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, वह अब तक 45 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। जांच एजेंसी को शक है कि इन यात्राओं के दौरान वह सोने की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं।

RANYA RAO
RANYA RAO

DRI ने अदालत में क्या कहा?

गुरुवार को DRI ने अदालत में यह तर्क दिया कि रान्या  राव की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं। एजेंसी ने इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट से उनकी तीन दिन की कस्टडी की मांग की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोना कहां से लाया गया, इसकी पेमेंट कैसे हुई, इसे छिपाने का तरीका क्या था और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। हालांकि, उनके वकील ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब कोर्ट ने पहले ही उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, तो DRI ने उस समय उनकी कस्टडी क्यों नहीं मांगी। इस पर कोर्ट जल्द अपना फैसला सुनाएगा।

RANYA RAO
RANYA RAO

DGP रामचंद्र राव ने किया पल्ला झाड़ा

रान्या  राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, “मेरा रान्या  से कोई संबंध नहीं है। मेरा करियर बेदाग रहा है और मैं इस मामले से पूरी तरह अनजान था। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। वह अब हमारे साथ नहीं रहतीं, बल्कि अपने पति के साथ अलग रहती हैं।” DRI इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि क्या रान्या  राव अकेले इस तस्करी रैकेट का हिस्सा थीं या उनके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा था। उनके बैंक अकाउंट और वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढिए-

RANYA RAO
RANYA RAO

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, 14.8 किलो सोना बरामद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.