/ Mar 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RANYA RAO: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार रात उन्हें दुबई से लौटने पर हिरासत में लिया। रान्या पर 14.8 किलो सोना अवैध रूप से लाने का आरोप है, जिसे उन्होंने अपने कपड़ों और गहनों में छिपाकर लाया था।
अधिकारियों के अनुसार, रान्या हाल ही में लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं, जिससे उन पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी। जब उन्होंने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की, तो जांच एजेंसियों को उन पर शक हुआ। सोमवार रात जब वह दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट से लौटीं, तो अधिकारियों ने उनकी गहन तलाशी ली और उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया गया। फिलहाल रान्या को आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DRI अब यह जांच कर रही है कि रान्या अकेले इस तस्करी में शामिल थीं या उनके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है।
रान्या राव एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 2014 में कन्नड़ फिल्म ‘माणिक्य’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह कर्नाटक के चिकमगलूर की रहने वाली हैं और उन्होंने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। अभिनेत्री पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की बेटी हैं। रान्या ने कन्नड़ के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना हुआ रिलीज, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.