नैनीताल/रामनगर, ब्यूरो। उत्तराखंड में मानसून की बारिश से राहत के साथ ही तमाम मुसीबतें भी लोगों को हो रही हैं। कई लोग बारिश के बाद आए मलबे, पत्थर और पानी की चपेट में आने से अपनी जान भी गंवा रहे हैं। पांच दिन पहले ही रामनगर में रोड पर बारिश के बाद आने वाले रपटे में बही एक पंजाब की अर्टिगा कार में सवार 9 युवक-युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवती को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने बचा लिया था। वहीं, एक और बड़ा हादसा फिर से ही उत्तराखंड के रामनगर इलाके में हो सकता था, लेकिन किसी तरह कार सवार लोगों ने अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार रामनगर इलाके के धनगढ़ी नाले में आज तड़के करीब पांच बजे चार शिक्षकों की कार पलट गइ्र्र। किसी तरह सभी आॅल्टो कार सवार शिक्षकों ने कूदकर अपनी जान बचाई अन्यथा पांच दिन पहले हुए हादसे की तरह यहां पर भी एक बड़ा हादसा हो सकता था।
रामनगर में एक और कार बरसाती नाले में बही, मची चीख-पुकार; चार शिक्षक थे सवार
रामनगर में एक और कार बरसाती नाले में बही, मची चीख-पुकार; चार शिक्षक थे सवार
जानकारी के अनुसार बारिश के बाद कई नाले-खाले और नदियां उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल जिले के रामनगर इलाके का धनगढ़ी नाला भी आज उफान पर था। आज मंगलवार तड़के करीब पांच बजे चार शिक्षकों की आॅल्टो कार धनगढ़ी नाले को पार करते समय बह गई। गनीमत यह रही कि आॅल्टो कार में सवार शिक्षकों वाहन पलटते ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को जोड़ने वाले एनएच 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला फिर उफान पर आ गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब पांच बजे तड़के चार शिक्षक धनगढ़ी नाले को पार कर रहे थे। नाले में पानी के बहाव का कार चालक अंदाजा नहीं लगा पाया। काफी समय तक शिक्षकों ने नाले में पानी कम होने का इंतजार किया। इस नाले में शिक्षकों की कार बहने के बाद मौके पर जाम लगता रहा। इससे लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।