/ Sep 23, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PUTIN ON RUSSIA POPULATION: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के लोगों से काम के दौरान भी संतान उत्पत्ति पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि कामकाजी लोग लंच और कॉफी ब्रेक के समय रोमांटिक मुलाकातें करें ताकि देश की जनसंख्या बढ़ सके।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने कहा, “रूसी लोगों का संरक्षण हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्राथमिकता है। रूस का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी जनसंख्या कितनी होगी। यह राष्ट्रीय महत्व का सवाल है।” यह सुझाव ऐसे समय आया है जब रूस में जन्मदर 1.5 बच्चे प्रति महिला हो गई है, जो 2.1 की दर से काफी कम है, जो जनसांख्यिकीय स्थिरता के लिए जरूरी है।
इसके अलावा, अनुमान है कि 2050 तक रूस की जनसंख्या 144 मिलियन से घटकर लगभग 130 मिलियन हो सकती है। मास्को में 18 से 40 साल की महिलाओं को उनकी प्रजनन क्षमता की जांच के लिए मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी प्रजनन सेहत का सही आकलन कर सकें।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.