/ Dec 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PURV ARDH SAINIK SAMMELAN: सीएम पुष्कर सिंह धामी काठगोदाम में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित पूर्व अर्द्ध सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए। पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने सीएम का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने देश के जवानों के जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का गौरव बढ़ाने वाले और देश की एक पुकार पर जान की बाजी लगाने वाले योद्धाओं का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो भारत पहले रक्षा उपकरणों के लिए दूसरे देशों का मुंह ताकता था, आज वही भारत दुनिया को रक्षा उत्पाद बेच रहा है।

उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए लक्ष्य रखा कि उत्तराखंड का निर्यात 30 हजार करोड़ से बढ़कर 50 हजार करोड़ तक जाएगा। उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता अब सिर्फ काम पर भरोसा करती है, झूठे नारों पर नहीं, इसीलिए डबल इंजन की सरकार पर लोगों का विश्वास बना हुआ है। अपने संबोधन में सीएम धामी ने देवभूमि की सुरक्षा और संस्कृति को लेकर बहुत सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पहाड़ों में कुछ ‘जिहाद पसंद’ लोग घुस रहे हैं जो यहां की डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) बदलने की साजिश कर रहे हैं।

उन्होंने साफ किया कि वो और देवभूमि की जनता अपनी संस्कृति को खराब नहीं होने देंगे। सीएम ने जानकारी दी कि जहां भी खाली जमीन देखकर अवैध कब्जा किया गया था, वहां कार्रवाई करते हुए सरकार ने 10 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन मुक्त करा ली है। साथ ही नीली, हरी और पीली चादर वाली 500 से ज्यादा अवैध मजारों को हटाया गया है। उन्होंने लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं को भी सख्ती से रोकने की बात कही। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर में उत्तराखंड के लोगों को सच्चा और साफ दिल का माना जाता है। इस भरोसे और पहचान को बनाए रखना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है और वो इसे टूटने नहीं देंगे।

सरकारी नौकरीः UKSSSC ने 57 पदों पर निकाली भर्ती, 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.