/ Dec 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

PRSI अधिवेशन का तीसरा दिन, AI और साइबर क्राइम पर हुई चर्चा

PRSI NATIONAL CONVENTION: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन आयोजित पांचवें सत्र में समसामयिक और गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस सत्र का मुख्य केंद्र बिंदु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर क्राइम और मिसइन्फॉर्मेशन रहा। विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने सत्र में एआई के बढ़ते प्रभाव, इसके फायदों, चुनौतियों और इससे जुड़ी साइबर सुरक्षा पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि एआई से डरने की बजाय उसके प्रति जागरूक होना और समय के अनुसार खुद को अपडेट करना ही मौजूदा समय में सबसे बड़ा समाधान है।

PRSI NATIONAL CONVENTION
PRSI NATIONAL CONVENTION

PRSI NATIONAL CONVENTION: एआई और साइबर सुरक्षा की चुनौतियां

सत्र में उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकुश मिश्रा ने बताया कि ने चेतावनी दी कि एआई के जरिए किसी की भी आवाज कॉपी की जा सकती है और डीपफेक वीडियो बनाए जा सकते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि लोग अपनी प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें। उन्होंने जोर देकर कहा कि एआई से डरना नहीं है, बल्कि जागरूक रहना है। उन्होंने  यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति डीपफेक वीडियो को शेयर करता है, तो उसे भी दोषी माना जाएगा।

PRSI NATIONAL CONVENTION
PRSI NATIONAL CONVENTION

PRSI NATIONAL CONVENTION: कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की भूमिका पर

इसी सत्र में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के विनय जायसवाल ने बताया कि एआई ने जनसंपर्क (पीआर) के काम को काफी तेज और सटीक बना दिया है। डेटा एनालिसिस और मीडिया मॉनिटरिंग में यह एक शक्तिशाली टूल है, लेकिन इसका इस्तेमाल नैतिक तरीके से होना चाहिए। वहीं, ग्राफिक हिल यूनिवर्सिटी की ताहा सिद्दिकी ने “अधीरा” प्लेटफॉर्म का जिक्र करते हुए समझाया कि एआई इंसान की जगह नहीं ले सकता, बल्कि यह हमारे काम में एक अच्छे सहायक की भूमिका निभा सकता है। युवाओं को इसे खतरे के बजाय एक अवसर के रूप में देखना चाहिए।

PRSI NATIONAL CONVENTION
PRSI NATIONAL CONVENTION

इसके बाद छठवें सत्र में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की भूमिका पर चर्चा हुई। PRSI उपाध्यक्ष यू.एस. शर्मा ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। THDC के डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी ने टिहरी डैम और पर्यावरण संरक्षण पर बात की। उन्होंने बताया कि 2036 तक टिहरी डैम को दुनिया का सबसे बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें मीडिया और पीआर की बड़ी भूमिका रहेगी। अंत में PRSI अध्यक्ष अजीत पाठक ने निष्कर्ष निकाला कि एआई एक चुनौती भी है और मौका भी, बस हमें साइबर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसका सही इस्तेमाल करना होगा।

ये भी पढ़िए-

CM DHAMI HARIDWAR VISIT
CM DHAMI HARIDWAR VISIT

सीएम धामी ने हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की, बोले-संतों के आशीर्वाद से भव्य होगा कुंभ

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.