Uttarakhand Devbhoomi Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (PM Modi’s mother admitted in hospital) में भर्ती कराया गया है। हांलाकि अस्पताल की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंच सकते हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर हीराबेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
PM Modi’s mother admitted in hospital: बढ़ाई गई हॉस्पिटल की सुरक्षा
जानकारी मिली है कि पीएम मोदी 4 बजे तक अस्पताल पहुंचेंगे। ऐसे में अस्पताल (PM Modi’s mother admitted in hospital) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं सीएम भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई विधायक पहले से ही वहां पर मौजूद है।

आपको बता दें कि हीराबेन की उम्र 100 साल से भी अधिक है। इसी साल जून के महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com