/ Mar 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI UTTARAKHAND VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने मुखबा गांव में स्थित मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने धार्मिक परंपराओं के अनुसार मां गंगा की पूजा कर भोग अर्पित किया और देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक रांसों नृत्य से उनका स्वागत किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। प्रधानमंत्री ने मुखवा गांव से हिमालय की बर्फीली चोटियों के दर्शन किए और व्यू प्वाइंट से हर्षिल घाटी में बह रही भागीरथी नदी को निहारा।
इसके बाद वह सड़क मार्ग से हर्षिल पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया था। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ट्रैकिंग और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा छाया रहता है और सूर्य के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों में तेज धूप खिली रहती है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक विशेषता को पर्यटन का जरिया बनाया जा सकता है और ‘घाम तापो पर्यटन’ (धूप सेंकने का पर्यटन) को बढ़ावा दिया जा सकता है। पीएम मोदी ने कंपनियों से अपील की कि वे अपने बड़े सेमिनार और कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड में आयोजित करें, जिससे पर्यटन और राज्य की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
केदारनाथ रोपवे परियोजना को केंद्र की मंजूरी, दुनिया का सबसे लंबा रोपवे बनेगा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.