/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI US VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए, जहां वे 23 सितंबर तक रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे। दौरे के दौरान मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात होगी, हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अमेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विल्मिंगटन, डेलावेयर में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां उनकी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। यह उनकी तीन दिवसीय यात्रा का पहला कार्यक्रम होगा।
यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि क्वाड ऐसा समूह है, जिसमें समान विचारधारा वाले देश मिलकर भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि वे क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने साथियों के साथ शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। यह मंच अब एक प्रमुख समूह के रूप में उभर चुका है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए काम कर रहा है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.