/ Sep 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM Modi Northeast visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर भारत के दौरे के दौरान मिजोरम को ऐतिहासिक तोहफा देते हुए बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। यह मिजोरम के लिए स्वतंत्रता के 78 साल बाद पहली रेल कनेक्टिविटी है, जिसने राज्य की राजधानी अइजॉल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ दिया है। 8,070 करोड़ रुपये से अधिक लागत की इस परियोजना को देश की सबसे चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में पूरा किया गया है। यह ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक एकीकरण को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सैरांग स्टेशन पर पहुंचकर राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस (साप्ताहिक तीन बार) और सैरांग-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी तीन नई ट्रेन सेवाओं का भी शुभारंभ किया। 51.38 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन में 45 सुरंगें, 55 प्रमुख पुल और 87 लघु पुल बनाए गए हैं। इसमें मिजोरम का सबसे ऊंचा रेल पिलर (104 मीटर) भी शामिल है, जो दिल्ली के कुतुब मीनार से 42 मीटर अधिक ऊंचा है।
यह परियोजना यात्रा को न केवल सुरक्षित और किफायती बनाएगी, बल्कि मिजोरम और पड़ोसी राज्यों में फल-सब्जियां, सीमेंट, स्टील जैसे सामानों की सप्लाई सस्ती और सुगम कर देगी। इससे पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। अइजॉल अब गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर के बाद पूर्वोत्तर की चौथी राजधानी बन गई है जो राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ चुकी है। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने इस उपलब्धि को राज्य के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया।
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अइजॉल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक आवासीय स्कूल का भी उद्घाटन किया। पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर और असम का दौरा करेंगे। यहां वे 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सिविल सेक्रेटेरिएट, आईटी एसईजेड और नई पुलिस मुख्यालय शामिल हैं। यह दौरा मणिपुर में 2023 से शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।
कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.