/ Sep 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI MANIPUR VISIT: मणिपुर में मई 2023 से जारी जातीय हिंसा के दो साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य का दौरा किया। यह उनका हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा है। इस दौरान उन्होंने चुराचांदपुर जिले में विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और राज्य में स्थायी शांति की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की धरती साहस और दृढ़ता की प्रतीक है और विकास के लिए शांति अनिवार्य है। प्रधानमंत्री मिजोरम से सीधे चुराचांदपुर पहुंचे और भारी बारिश के बावजूद सड़क मार्ग से यात्रा कर पीस ग्राउंड में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया।
चुराचांदपुर, जो हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है और मुख्य रूप से कुकी-जो समुदाय का गढ़ है, वहां उन्होंने राहत शिविरों में ठहरे विस्थापितों से भी बातचीत की। उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है और उनके दर्द को समझती है। राज्य में अब तक हुई हिंसा में 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 60,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने चुराचांदपुर में ₹7,300 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें मणिपुर अर्बन रोड्स, ड्रेनेज और एसेट मैनेजमेंट इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (₹3,647 करोड़), पांच नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स (₹2,500 करोड़ से अधिक), मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट (MIND) प्रोजेक्ट (₹550 करोड़), नौ स्थानों पर वर्किंग विमेन हॉस्टल, 120 स्कूलों का उन्नयन और सुपर-स्पेशलिटी हेल्थकेयर सुविधाएं शामिल हैं। इंफाल के कंगला फोर्ट में भी ₹1,200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिससे कुल निवेश ₹8,500 करोड़ तक पहुंचा।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति और आपसी सद्भाव मणिपुर के भविष्य और विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों को साथ लेकर ही राज्य और पूरे पूर्वोत्तर को समृद्ध बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने मणिपुर को ‘मणि’ (रत्न) बताते हुए कहा कि यह राज्य पूरे पूर्वोत्तर के लिए भविष्य की रोशनी बनेगा।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.