/ Sep 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम मोदी का मणिपुर दौरा कल, 8,500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PM MODI MANIPUR VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे, ये राज्य में जातीय हिंसा शुरु होने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य में कुल 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम चूड़ाचांदपुर जिले के पीस ग्राउंड में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां की योजनाओं में सड़क, जल आपूर्ति, आवास, बिजली, शिक्षा और नागरिक सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

PM MODI MANIPUR VISIT
PM MODI MANIPUR VISIT

PM MODI MANIPUR VISIT: सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं

इसके बाद प्रधानमंत्री इम्फाल के कंगला फोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे 1,200 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने प्रोजेक्ट और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। साथ ही नई पुलिस मुख्यालय और सचिवालय भवन का उद्घाटन भी इसी दौरान किया जाएगा। मणिपुर सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्य सचिव पूनित कुमार गोयल ने पुष्टि की है कि इम्फाल और चूड़ाचांदपुर में केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। चूड़ाचांदपुर में एयर गन्स पर प्रतिबंध लगाया गया है और ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

PM MODI MANIPUR VISIT
PM MODI MANIPUR VISIT

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। वे सुबह 11:30 बजे से 12 बजे के बीच मिजोरम से मणिपुर पहुंचेंगे और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड में एक घंटे की सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद वे इम्फाल के कंगला फोर्ट में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे और शाम करीब 4 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा मिजोरम के बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के उद्घाटन के बाद होगी, जो मिजोरम को उसकी पहली रेल लाइन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा (13-15 सितंबर) मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल 71,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर केंद्रित है।

ये भी पढ़िए-

DELHI HC BOMB THREAT
DELHI HC BOMB THREAT

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, खाली कराया गया कोर्ट परिसर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.