/ Oct 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी कई सौगातें, इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

PM MODI ANDHRA VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग ₹13,430 करोड़ है। इनमें उद्योग, ऊर्जा, सड़क, रेलवे, रक्षा निर्माण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत नंदयाल जिले के श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना के साथ की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कुरनूल में ‘सुपर जीएसटी सुपर सेविंग्स’ कार्यक्रम में भाग लिया।

PM MODI ANDHRA VISIT
PM MODI ANDHRA VISIT

PM MODI ANDHRA VISIT: ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं

ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसकी लागत ₹2,880 करोड़ है। इस परियोजना से राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा की ट्रांसमिशन क्षमता 6,000 मेगावोल्ट-एम्पियर तक बढ़ जाएगी। इसके अलावा, गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह पाइपलाइन ₹1,730 करोड़ की लागत से तैयार हुई है और आंध्र प्रदेश में 124 किलोमीटर तथा ओडिशा में 298 किलोमीटर लंबी है। चित्तूर जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 60 टीएमटीपीए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया गया।

PM MODI ANDHRA VISIT
PM MODI ANDHRA VISIT

उद्योग क्षेत्र में बड़े निवेश और रोजगार की संभावना

उद्योग क्षेत्र में कुरनूल के ओरवाकल और कडपा के कोप्पार्थी औद्योगिक क्षेत्रों का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल लागत ₹4,920 करोड़ है। इन परियोजनाओं को नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) और आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (APIIC) द्वारा विकसित किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और वॉक-टू-वर्क कॉन्सेप्ट लागू किया जाएगा, जिससे लगभग ₹21,000 करोड़ के निवेश और एक लाख रोजगार सृजन की संभावना है। रक्षा क्षेत्र में कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्टरी, जिसकी लागत ₹360 करोड़ है, को राष्ट्र को समर्पित किया गया।

PM MODI ANDHRA VISIT
PM MODI ANDHRA VISIT

सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाएं — कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार

सड़क क्षेत्र में सब्बावरम से शीलानगर तक ₹960 करोड़ की लागत से छह-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे परियोजना का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा, ₹1,140 करोड़ की छह अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन हुआ। इनसे विशाखापट्टनम में यातायात जाम को कम करने और व्यापार व रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। रेलवे क्षेत्र में ₹1,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ, जिसमें कोट्टावालसा-विजयनगरम चौथी रेल लाइन, पेंडुर्ती-शिम्हाचलम नॉर्थ के बीच रेल फ्लाईओवर, कोट्टावालसा-बोड्डावारा तथा शिम्लिगुडा-गोरापुर सेक्शन का डबलिंग शामिल है। इसके साथ ही गुडिवाड़ा-नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच चार-लेन रेल ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया गया।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND MOBILE HEALTH SERVICE
UTTARAKHAND MOBILE HEALTH SERVICE

मुख्यमंत्री ने खटीमा में मोबाइल चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.