/ Aug 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM KISAN SAMMAN NIDHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त देशभर के किसानों को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने 9.7 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में कुल ₹20,500 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र किसान को प्रतिवर्ष ₹6,000 तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ वादे करती थीं, उन्हें निभाती नहीं थीं, लेकिन हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि अब देश के अन्नदाताओं की आत्मनिर्भरता और समृद्धि का आधार बन चुकी है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का यह वाराणसी का 51वां दौरा है और इस दौरान उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसानों को लगभग ₹4,600 करोड़ की धनराशि उनके खातों में भेजी गई है।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें वाराणसी-भदोही फोरलेन का निर्माण, गंगा घाटों का पुनर्विकास और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही, उन्होंने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस और 500 व्हीलचेयर जैसे सहायक उपकरण भी वितरित किए।
PM KISAN SAMMAN NIDHI की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी और अब तक इस योजना के तहत कुल ₹3.90 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में जमा की जा चुकी है। इस बार की किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिला है जिन्होंने समय पर ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन और आधार-बैंक लिंकिंग जैसी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की हैं। कार्यक्रम को ‘पीएम किसान दिवस’ के रूप में मनाया गया और इसका सीधा प्रसारण देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में किया गया। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की गई थी।
GTA 6 की रिलीज डेट एक बार फिर टली, अब सितंबर 2026 में हो सकती है लॉन्च
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.