/ Dec 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पिथौरागढ़ में दोगुनी उम्र की महिला से बेटे का प्यार पिता को नहीं आया रास, उतारा मौत के घाट

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने करीब तीन महीने से लापता एक महिला की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 22 साल के युवक को अपनी उम्र से दोगुनी यानी 44 साल की महिला से प्यार हो गया था। वह महिला से शादी करने की जिद पर अड़ा था और उसे अपने घर ले आया था। यह बात युवक के पिता और परिजनों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने बेटे और चचेरे भाइयों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को रामगंगा नदी में फेंक दिया।

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE
PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE: शादी का झांसा देकर भगा ले गया था युवक

घटनाक्रम के मुताबिक, बेरीनाग तहसील के दड़मेत, कमदीना गांव निवासी बहादुर राम ने 16 सितंबर 2025 को राजस्व पुलिस में अपनी 44 वर्षीय बहू सुनीता देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक महीने तक जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा, तो 16 अक्टूबर को यह मामला रेगुलर पुलिस (सिविल पुलिस) को हस्तांतरित कर दिया गया। पुलिस की विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र के किसमिला गांव का रहने वाला 22 वर्षीय विजय प्रसाद महिला को बहला-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। जांच में पता चला कि विजय इससे पहले भी महिला को घुमाने ले गया था और उसे अपने घर भी लाया था।

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE
रामगंगा नदी (फाइल फोटो)

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE: परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता, रची हत्या की साजिश

विजय प्रसाद जब महिला को शादी करने के लिए अपने घर ले गया, तो उसके पिता रमेश राम (42) को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं आया। बेटे का अपने से दोगुनी उम्र की विवाहित महिला के साथ संबंध रखना और विवाह करने की जिद करना पिता और परिवार की प्रतिष्ठा के खिलाफ लगा। इस पर रमेश राम ने अपने बेटे विजय को किसी तरह समझाया और फिर एक खौफनाक साजिश रची। पिता रमेश राम ने अपने बेटे विजय, और अपने चचेरे भाइयों हरीश राम (43) और बलवंत राम (45) के साथ मिलकर महिला से छुटकारा पाने की योजना बनाई। योजना के तहत उन्होंने सुनीता देवी की हत्या कर दी और उसके शव को रामगंगा नदी में फेंक दिया।

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE
PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE

PITHORAGARH BERINAG MURDER CASE: नदी किनारे मिले कपड़े और सामान, शव की तलाश जारी

पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बैग, फोटो, एक स्वेटर, बनियान और दुपट्टा बरामद किया है। पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन जारी है। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में BNS की धारा 87, 140(1), और 3(5) की बढ़ोतरी करते हुए हत्या और आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य प्रेमी विजय प्रसाद, उसका पिता रमेश राम और दो चाचा हरीश राम व बलवंत राम शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़िए-

LUMINESCENCE DATING WORKSHOP
LUMINESCENCE DATING WORKSHOP

वाडिया संस्थान में ल्यूमिनिसेंस डेटिंग पर वर्कशॉप, कार्बन डेटिंग से ज्यादा सटीक और पुरानी जानकारी देती है तकनीक

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.