/ Dec 23, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

पीलीभीत में पंजाब-यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर

PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार तड़के यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। यह आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स से जुड़े थे और 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने के बाद से फरार थे। इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को गुरदासपुर के बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले की जिम्मेदारी “खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स” ने ली थी। जांच में सामने आया कि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के लिए एक ऑटो का इस्तेमाल किया था।

PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER
PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER

पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस को सूचना दी कि गुरदासपुर हमले के आरोपी पूरनपुर इलाके में छिपे हैं। इसके बाद पूरे जिले की नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। खमरिया पॉइंट पर एक बाइक पर तीन संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने पीछा किया और पूरनपुर और पीलीभीत के बीच निर्माणाधीन पुल पर आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने रुकने के बजाय पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर हो गए।

PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER
PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER

PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER में 3 आतंकवादी ढेर

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए, जिनमें 2 AK-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और कई कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा, आतंकियों की चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई, जो पूरनपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी।

  • गुरविंदर सिंह (20): बुढिया कलानौर, गुरदासपुर, पंजाब।
  • वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23): ऐशबान थाना, कलानौर, पंजाब।
  • जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (23): शाहनूर खुर्द, कलानौर, गुरदासपुर, पंजाब।
PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER
PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER

इलाके में दहशत और सुरक्षा अलर्ट

एनकाउंटर के दौरान लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें आतंकियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पंजाब पुलिस का कहना है कि इन आतंकियों का विदेशी नेटवर्क भी है। यह एनकाउंटर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.