/ May 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

प्रसिद्ध सिंगर पवनदीप राजन भीषण सड़क हादसे में घायल, दिल्ली जाते वक्त हुआ हादसा

PAWANDEEP RAJAN: टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। यह हादसा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह के साथ चंपावत से नोएडा जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गजरौला के चौपला चौराहे के पास हाईवे पर पहुंची, वहां खड़े एक कैंटर में कार पीछे से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

PAWANDEEP RAJAN
PAWANDEEP RAJAN

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

हादसे की वजह कार चला रहे चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। इस टक्कर में पवनदीप को गंभीर चोटें आई हैं। उनके दोनों पैरों और एक हाथ में फ्रैक्चर है, साथ ही सिर में भी चोट लगी है। उनके साथ मौजूद अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकालकर तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

PAWANDEEP RAJAN
PAWANDEEP RAJAN

वहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर किया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें डिडौली हाईवे के पास एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को नोएडा भेज दिया गया है, जहां इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने कैंटर और कार दोनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना है। हालांकि पवनदीप की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है और उन्होंने इस बारे में लिखित रूप में पुलिस को अवगत कराया है।

PAWANDEEP RAJAN
PAWANDEEP RAJAN

PAWANDEEP RAJAN का उत्तराखंड से संबंध

पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के सिलेन टॉक गांव के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता और बहन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। वह साल 2015 में ‘द वॉयस ऑफ इंडिया’ के विजेता बने थे और इसके बाद इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम किया था। इंडियन आइडल में जीतने के बाद उन्हें ₹25 लाख की इनामी राशि, एक कार और बड़ी लोकप्रियता मिली थी। उनकी गायकी और सादगी ने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था।

ये भी पढिए-

KHOLI KA GANESH MOVIE
KHOLI KA GANESH MOVIE

गढ़वाली फिल्म ‘खोली का गणेश’ बना रही है खास पहचान, इस मुद्दे पर है आधारित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.