/ May 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PASSPORT CAMP BAGESHWAR: अब बागेश्वर जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा 21, 22 और 23 मई 2025 को तहसील सभागार बागेश्वर में तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी कार्यालय के आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर 7 मई की सुबह 11:51 बजे साझा की गई। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का अब तक का नौवां प्रयास है, जिसका उद्देश्य दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को पासपोर्ट से जुड़ी सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना है।
इस शिविर में नए पासपोर्ट के आवेदन और पुराने पासपोर्ट के नवीनीकरण की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक आवेदकों को पहले www.passportindia.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर शिविर के लिए अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। अपॉइंटमेंट मिलने के बाद, आवेदकों को तय तिथि, समय और स्थान पर अपने मूल दस्तावेजों और स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना जरूरी होगा। शिविर में फोटो खिंचवाने, बायोमेट्रिक प्रक्रिया (उंगलियों के निशान) और दस्तावेजों की जांच जैसी सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट, हर संदिग्ध पर रखी जा रही नजर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.