/ Dec 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सुंदर बच्चों से नफरत में ‘साइको’ बनी महिला, अपने बेटे समेत 4 मासूमों को पानी में डुबोकर मारा; ऐसे खुला राज

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS: हरियाणा के पानीपत जिले का नौल्था गांव एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक छह साल की बच्ची विधि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये हादसा पुलिस जांच में एक क्रूर सीरियल किलिंग का मामला निकला। इस मामले में बच्ची की चाची पूनम को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने कबूला है कि उसे सुंदर बच्चों से नफरत थी और इसी जलन में उसने अब तक अपने सगे बेटे समेत चार मासूम बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या कर दी है।

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS
PANIPAT SERIAL KILLER NEWS

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS: शादी के घर में मातम और पुलिस को हुआ शक

घटनाक्रम के अनुसार, नौल्था गांव में सोमवार को बरात विदाई की रस्म चल रही थी। इसी दौरान छह साल की विधि अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब घर के एक बंद स्टोर रूम का दरवाजा खोला गया, तो विधि का शव पानी से भरे एक टब में मिला। बच्ची का सिर पानी में डूबा था और पैर जमीन पर थे। वहां मौजूद विधि के दादा पाल सिंह, जो कि एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं, और उनके भाई (सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर) ने मौके की नजाकत को तुरंत भांप लिया। उन्हें यह सामान्य हादसा नहीं लगा। इसी दौरान घर की बहू पूनम जब ऊपर से नीचे आई, तो उसके कपड़े और बाजू गीले थे।

जब उससे इसका कारण पूछा गया, तो उसने कभी दूध गिरने तो कभी मासिक धर्म होने का बहाना बनाया। संदेह गहराने पर सेवानिवृत्त एसआई चाचा ससुर ने इसराना थाने में हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने जब घर के लोगों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की और फॉरेंसिक टेस्ट की बात कही, तो पूनम का आत्मविश्वास टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही विधि को बातों में लगाकर स्टोर रूम में ले जाकर टब में डुबोकर मारा था।

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS
PANIPAT SERIAL KILLER NEWS

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS: सुंदर बच्चों से जलन और हीनभावना बनी वजह

पूनम ने हत्याओं के पीछे जो वजह बताई, वह बेहद चौंकाने वाली है। पूनम का कहना है कि उसे सुंदर बच्चों, खासकर लड़कियों से सख्त नफरत थी। शादी के बाद जब पूनम ने बेटे को जन्म दिया, तो परिवार और रिश्तेदारों में चर्चा होने लगी कि उसका बेटा परिवार के अन्य बच्चों की तुलना में कम सुंदर है। इससे वह हीनभावना का शिकार हो गई। वह नहीं चाहती थी कि कोई भी बच्चा उसके बच्चे से ज्यादा सुंदर दिखे। इसी नफरत और मानसिक विकृति के चलते वह एक साइको किलर बन गई। उसने पुलिस को बताया कि वह बच्चों को पानी में इसलिए डुबोती थी ताकि उसे तसल्ली हो जाए कि अब उनमें सांस की कोई गुंजाइश नहीं बची है।

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS
PANIPAT SERIAL KILLER NEWS

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS: एक के बाद एक चार हत्याओं का खौफनाक कबूलनामा

आरोपी पूनम ने केवल विधि की ही नहीं, बल्कि इससे पहले तीन और बच्चों की हत्या की बात स्वीकार की है। उसने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि कैसे उसने इन वारदातों को अंजाम दिया। सबसे पहले जनवरी 2023 में जब उसकी ननद पिंकी अपनी बेटी इशिका के साथ मायके आई थी, तो पूनम ने 12 जनवरी को घर में बने पानी के टैंक में अपनी भांजी इशिका को डुबो दिया। किसी को उस पर शक न हो, इसलिए उसने क्रूरता की हदें पार करते हुए अपने ही तीन साल के बेटे शुभम को भी उसी टैंक में डुबोकर मार डाला। उस समय इसे हादसा मान लिया गया था।(PANIPAT SERIAL KILLER NEWS

इसके बाद पूनम ने अपनी तीसरी शिकार 19 अगस्त 2025 को अपने मायके सिवाह में बनाई। वहां उसने अपने चचेरे भाई की छह वर्षीय बेटी जिया को निशाना बनाया। पूनम ने अपने साथ सो रही जिया को घर के पीछे बने पानी के होद (टंकी) में डुबोकर मार डाला। उस समय भी परिजनों ने इसे इत्तफाक मानकर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब एक दिसंबर को उसने अपनी जेठ की बेटी विधि को मारने के लिए चुना। खास बात यह है कि उसने हत्याओं के लिए अक्सर एकादशी का दिन या कोई विशेष तिथि चुनी, जैसा कि 2023 में भी एकादशी थी और विधि की हत्या के दिन भी एकादशी थी।

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS
PANIPAT SERIAL KILLER NEWS

PANIPAT SERIAL KILLER NEWS: तंत्र-मंत्र और ‘आत्मा’ के साये की कहानी

पुलिस जांच में एक और पहलू सामने आया है जो अंधविश्वास से जुड़ा है। पूनम का लिंक उत्तर प्रदेश के कैराना स्थित एक तांत्रिक से भी मिला है। परिजनों के मुताबिक, पूनम अक्सर अजीब हरकतें करती थी। कभी घर में सिंदूर बिखरा मिलता तो कभी जले हुए कपड़े। वह कई बार पागलों की तरह चिल्लाती थी और दावा करती थी कि पड़ोस के एक मृत युवक की आत्मा उसके शरीर में आती है। वह आवाज बदलकर कहती थी कि “मैंने तीन बच्चों को मारा है,” लेकिन परिवार इसे उसका मानसिक भ्रम या ऊपरी हवा समझता रहा।(PANIPAT SERIAL KILLER NEWS)

हैरानी की बात यह है कि इतनी पढ़ी-लिखी होने के बावजूद (एमए, बीएड) वह अंधविश्वास और नफरत के जाल में फंसी रही। उसका पति नवीन गोहाना में वाशिंग स्टेशन चलाता है। पूनम का एक डेढ़ साल का छोटा बेटा और है, जिसे भी वह मारने की फिराक में थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी लिस्ट में अभी दो और बच्चे थे, जिन्हें वह मारना चाहती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और जिया के पिता की शिकायत पर भी हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव भावड़ और नौल्था के लोग इस खुलासे से स्तब्ध हैं कि उनके बीच रहने वाली एक महिला इतनी खौफनाक साजिश रच रही थी।

ये भी पढ़िए-

INDIGO AIRLINE
INDIGO AIRLINE

इंडिगो की लगातार तीसरे दिन 170 से ज्यादा उड़ानें रद्द, क्रू की कमी से देश भर के एयरपोर्ट्स पर दिक्कतें

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.