/ Mar 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PAKISTAN TRAIN HIJACK: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार को भीषण हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। संगठन ने दावा किया कि इस हमले और इसके बाद हुई मुठभेड़ में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया है। BLA ने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है और इन्हें युद्धबंदी करार देते हुए पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने कहा है कि यदि उनके लोगों को रिहा नहीं किया गया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए BLA से बंधकों की रिहाई की अपील की है।
इस ट्रेन में कुल 425 यात्री सवार थे, जिनमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी शामिल थे। सरकार का दावा है कि अब तक 155 बंधकों को छुड़ा लिया गया है, जबकि BLA ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि सभी बंधक उनके फिदायीन दस्ते के कब्जे में हैं। पाकिस्तानी सेना और BLA के बीच लगातार गोलीबारी जारी है, जिसमें सेना ने 13 बलूच लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है।
जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी और इसे दोपहर 1:30 बजे सिबि पहुंचना था। लेकिन इससे पहले ही बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में BLA ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके बाद लड़ाकों ने सुरंग नंबर-8 के पास ट्रेन पर घातक हमला कर दिया। गोलीबारी में ट्रेन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। BLA का कहना है कि उसने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया है। यह ऑपरेशन BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड चला रही है, जिसे फतेह स्क्वाड और STOS यूनिट का समर्थन प्राप्त है।
पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए एयरस्ट्राइक की रणनीति बनाई है। तुर्किए से मिले ड्रोन और अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ने गोलन के ऊपर उड़ान भरी है। क्वेटा एयरबेस से 12 हेलिकॉप्टर रवाना किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सेना BLA के ठिकानों पर अटैक हेलिकॉप्टर और हवाई हमलों का इस्तेमाल कर सकती है। इस हमले के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलने इस्लामाबाद पहुंचे। बैठक में तय किया गया कि बचाव अभियान की कमान खुद मुनीर संभालेंगे। शरीफ ने अपनी कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई, जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी ब्रीफ किया गया।
BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की, तो सभी को मार दिया जाएगा। संगठन ने कहा कि उसके लड़ाके आखिरी सांस तक लड़ेंगे और बिना पीछे हटे अपनी शहादत देंगे। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि हम निर्दोष लोगों पर गोलीबारी करने वाले आतंकियों से कोई समझौता नहीं करेंगे। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि BLA के लड़ाके महिलाओं और बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। सेना सावधानी से ऑपरेशन चला रही है ताकि बंधकों की जान बचाई जा सके।
BLA पाकिस्तान से अलग होकर स्वतंत्र बलूचिस्तान राष्ट्र की स्थापना की मांग कर रहा है। यह संगठन चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का विरोध करता है, क्योंकि इसे बलूच लोगों के अधिकारों के खिलाफ मानता है। संगठन का दावा है कि स्थानीय लोगों को उनके ही क्षेत्र से बेदखल किया जा रहा है। BLA के मुताबिक, पिछले चार सालों में उसके 76 हमलों में 1,156 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, जो देश के कुल क्षेत्रफल का 44% हिस्सा है, लेकिन यहां सिर्फ 1.49 करोड़ लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में तांबा, सोना, यूरेनियम और कोयला जैसे खनिजों के बड़े भंडार हैं, जिस पर चीन की नजर है।
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा, पैसेंजर ट्रेन हाईजैक कर यात्रियों को बनाया बंधक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.