Home विदेश Pakistan Mithi City : इस शहर में मुसलमानों से ज्यादा रहते हैं...

Pakistan Mithi City : इस शहर में मुसलमानों से ज्यादा रहते हैं हिंदू, एकता की मिसाल देता है ये शहर

0
Pakistan Mithi City

Pakistan Mithi City : पाकिस्तान में एक शहर ऐसा हैं जहां अस्सी फीसद हिंदू रहते हैं, यूं तो आपने अक्सर पाकिस्तान में हिंदुओं पर होनें वाले अत्याचार के बारे में अक्सर सुना होगा लेकिन पाकिस्तान का मीठी शहर ऐसा है जहां मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू रहते हैं। मीठी थारपारकर जिले में स्थित है.

Pakistan Mithi City
Pakistan Mithi City

Pakistan Mithi City

आपको बता दें कि ये शहर लाहौर से 875 किलोमीटर दूर है लेकिन भारत के गुजरात से मात्र करीबन 340 किलोमीटर दूर है। जैसा कि नाम है मीठी वैसे ही यहां के लोग काफी अच्छे हैं और यहां सभी लोग एकता के साथ रहते हैं। कहा जाता है कि यहां जब भी कोई धार्मिक कार्यक्रम या त्यौहार होते हैं हिंदू और मुस्लिम सभी लोग प्यार मोहब्बत के साथ मनाते हैं और सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार में मिलजुल कर हिस्सा लेते हैं।

Pakistan Mithi City

दिवाली हो चाहे ईद हिंदू औऱ मुस्लिम दोनों ये त्यौहार प्यार से मनाते हैं, माना जाता है कि हिंदू लोग भी यहां मुहर्रम के जुलूसों में हिस्सा लेते हैं और कई बार मुसलमानों के साथ रोजे  भी रखते हैं। वहीं मुस्लिम लोग भी यहां गाय को नही काटते और बीफ भी नहीं खाते।

इस शहर में और शहरों के मुकाबले क्राइब भी बहुत कम है।

Pakistan Mithi City

कहा जाता है कि इस शहर में हिंदू मंदिरों में जब पूजा करते हैं तो तब अजान के लिए तेज आवाज में स्पीकर नहीं बजाए जाते हैं और नमाज के वक्त मंदिर की घंटियां नही बजाई जाती।

Pakistan Mithi City

यहां के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों के समय से ही यहां पर भाई चारे का माहौल है, किसी घर में शादी हो या कुछ भी लोग एक  दूसरे से सलाह मसवरा लेते हैं. इस गांव में आपको बहुत सारे मंदिर देखने को मिलेंगे जैसे शिवजी के गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर।

Pakistan Mithi City

यहां के लोग शुरू से प्यार मोहब्बत के साथ रहते हैं।

ये भी पढे़ं : Uttarakhand Weather Update: आज से 3 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

Exit mobile version