/ Dec 27, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND vs AUS BOXING DAY TEST: मेलबर्न में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाकर भारत को कड़ी चुनौती दी है, जबकि भारतीय टीम ने शुक्रवार को स्टंप्स तक 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 111 रन और बनाने होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाकर भारत को 310 रन से पीछे कर दिया है।
दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी में शुरुआती जोश के बाद जल्द ही विकेट गिरने लगे। पहले 40 ओवर में टीम इंडिया 148/2 के स्कोर पर थी, लेकिन इसके बाद 46 ओवर तक 164/5 के स्कोर पर पहुंच गई। यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने 82 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए अहम साझेदारी की, रनआउट हो गए, जबकि विराट कोहली भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा, नाइट वाचमैन आकाश दीप खाता खोले बिना आउट हो गए, और रोहित शर्मा 3 रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 197 गेंदों पर 140 रन बनाकर टेस्ट करियर का 34वां शतक जमाया। यह भारत के खिलाफ उनका 11वां शतक था। अन्य बल्लेबाजों में सैम कोंस्टास (60 रन), उस्मान ख्वाजा (57 रन) और मार्नस लाबुशेन (72 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3 और आकाश दीप ने 2 विकेट लिए। दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, और वे केवल 4 विकेट ही निकाल पाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 163 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.