/ Mar 17, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ओरी और 7 लोगों के लिखाफ हुई FIR, वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पीते हुए वीडियो आया सामने

ORRY: बॉलीवुड से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रमणि उर्फ ऑरी एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कटरा माता वैष्णो देवी का पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां शराब और मांसाहार पर सख्त प्रतिबंध है। इस मामले में ऑरी समेत कुल आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 15 मार्च की है जब ऑरी और उनके साथियों ने होटल के कॉटेज सुइट में शराब का सेवन किया।

ORRY
ORRY

ORRY ने कटरा के होटल में शराब पीने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की थी साझा

होटल प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वहां शराब और मांसाहार की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया। कटरा पुलिस ने एफआईआर संख्या 72/25 के तहत ऑरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और रूस की नागरिक अनास्तासिया अर्जामास्किना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब ऑरी ने कटरा के होटल में शराब पीने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर दीं।  पोस्ट वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू की।

ORRY
ORRY

कौन हैं ORRY?

ORRY सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के करीबी माने जाते हैं। वह खुशी कपूर, जान्हवी कपूर और न्यासा देवगन जैसे स्टार किड्स के दोस्त हैं। हाल ही में वह करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में भी नजर आए थे। ओरी बिजनेसमैन सूरज कुंदनलाल अवत्रामणि के बेटे और एक फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं जो बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं ।

ये भी पढिए-

ADITI SHARMA
ADITI SHARMA

4 महीने ही चल पाई सीक्रेट शादी, अब होने जा रहा है इस टीवी एक्ट्रैस का तलाक?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.