/ Nov 13, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ONGC यानि ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप के 2,236 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 नवंबर 2024 कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में विभिन्न क्षेत्रों के लिए पद उपलब्ध हैं, जिनमें उत्तरी क्षेत्र के लिए 161, मुंबई सेक्टर के लिए 310, पश्चिमी क्षेत्र के लिए 547, पूर्वी क्षेत्र के लिए 583, दक्षिणी क्षेत्र के लिए 335 और सेंट्रल सेक्टर के लिए 249 पद शामिल हैं।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणियों के अनुसार स्टाइपेंड मिलेगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9,000 रुपए प्रति माह, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8,050 रुपए प्रति माह, और ट्रेड अप्रेंटिस को 7,000 से 8,050 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधार पर होगा और चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में “ओएनजीसी अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2023” पर क्लिक करें, फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज, फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें। श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।(ONGC)
उत्तराखंड में 2000 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन शुरू, 29 नवंबर तक करें आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.