/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UKSSSC RECRUITMENT 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 2024 के लिए ग्रुप ‘सी’ कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के कुल 2,000 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 29 नवंबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 1600 रिक्तियों को कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और 400 रिक्तियों को कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के रूप में भरना है। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। यह परीक्षा अस्थाई रूप से 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष योग्यता है, जो उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड, रामनगर, नैनीताल से मान्यता प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को यदि प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर से “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो तो उन्हें वरीयता दी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तक निर्धारित की गई है, और उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त है।
UP Police Constable Result 2024 : सिर्फ यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट
चयन प्रक्रिया में पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण लिया जाएगा। इसके बाद, शारीरिक मानक परीक्षण में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। दूसरे चरण में, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को लिखित प्रतियोगी परीक्षा का सामना करना होगा। यह भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों को वेतनमान 21700-69100 (लेवल-3) के अनुसार आकर्षक सैलरी प्रदान करेगी।(UKSSSC RECRUITMENT 2024)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.