नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूरे देश से माफी मांगने को कहा

0
318

दिल्ली ब्यूरो- बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर पर टिप्पणी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई और नूपुर शर्मा को पूरे देश के सामने माफी मांगने को कहा है।

पैगंबर पर टिप्पणी मामले में देश चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा को पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि उदयपुर की घटना भी उन्हीं की वजह से हुई है। हाल ही में नूपुर शर्मा जो बीजेपी की प्रवक्ता थी ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसके बाद देश ही नहीं अन्य मुश्लिम देशो जिनमें कुवैत, यूएई और कतर शामिल हैं, ने इस बयान की आलोचना की थी। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया था। यही नहीं नूपुर के बयान के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। साथ ही कई राज्यों में नूपुर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की भी मांग हो रही थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा को पूरे देश के सामने टीवी पर माफी मांगनी चाहिए।