एक और आतंकवादी से जुड़े देहरादून के तार, खुफिया तंत्र सतर्क

0
206

देहरादून ब्यूरो- देहरादून से एक बार फिर आतंकवादी के तार जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार यह तार कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकवादी इदरीश अहमद डार से जुड़े हुए हैं। इदरीश की मौत के बाद समाने आया है कि उसने 2021 में सेलाकुई स्थित एक शिक्षण स्थान में होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। इस जानकारी के बाद उत्तराखंड की खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और यह पड़ताल लगाने पर जुट गई हैं कि देहरादून में रहते हुए इदरीश किन लोगों के सम्पर्क था। साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि इदरीश देहरादून आने से पहले आतंकी संगठनों से जुड़ गया था या नहीं।

कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लक्शर के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इसमें एक आतंकवादी इदरीश अहमद डार का कनेक्शन देहरादून जुड़ा है। जिसके बाद यहां की खुफिया तंत्र सतर्क हो गया है। देहरादून में खुफिया विभाग ने उस संस्थान का पता लगा लिया है जिस में इदरीश ने पढ़ाई की थी। बताया जा रहा है कि इदरीश ने 2021 में होटल मैनेजमेंट से स्नातक करके वापस लौट गया था। इसके बाद उसका देहरादून में किसी से संपर्क नहीं हुआ। उसके साथ पढ़ने वाले छात्र भी अलग- अलग जगहों पर नौकरी कर रहे हैं। उनसे भी खुफिया तंत्र संपर्क करने में जुट गया है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इदरीश देहरादून में कहां रहता था। साथ ही पड़ताल में यह भी जानकारी मिली है कि