/ Oct 01, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NOAM SHAZEER: गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए, एआई विशेषज्ञ नोम शाजीर को फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इस अधिग्रहण के लिए गूगल ने शाजीर की कंपनी Character.AI को 2.7 अरब डॉलर का भारी मुआवजा दिया है। शाजीर अब गूगल की एआई यूनिट, DeepMind में अगली पीढ़ी के एआई मॉडल, Gemini को विकसित करने का नेतृत्व करेंगे। Gemini का मुकाबला OpenAI के चैटजीपीटी से होगा।
नोम शाजीर पहले भी गूगल के साथ जुड़े हुए थे। 2000 में गूगल से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी डेनियल डी फ्रीटास के साथ मिलकर एक चैटबॉट विकसित किया था। हालांकि, गूगल ने इस चैटबॉट को लॉन्च करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद शाजीर ने कंपनी छोड़ दी थी। कंपनी छोड़ने के बाद, शाजीर और फ्रीटास ने मिलकर Character.AI नामक एक स्टार्टअप शुरू किया जो बहुत जल्दी सिलिकॉन वैली में सबसे हॉट एआई स्टार्टअप्स में से एक बन गया। इस स्टार्टअप की वैल्यू कुछ ही समय में एक अरब डॉलर तक पहुंच गई। गूगल ने Character.AI की तकनीक को हासिल करने और शाजीर को वापस लाने के लिए एक बड़ा सौदा किया।
ये भी पढिए- Best Web Hosting Services : सबसे बेहतरीन वेब होस्टिंग सेवाएं
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.