/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
VIRAT KOHLI: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 35 रन बनाते ही ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया और ऐसा करने वाले वह विश्व के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज SACHIN TENDULKAR का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
SACHIN TENDULKAR ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन बनाने के लिए 623 पारियाँ ली थी, जबकि विराट कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 594 पारियों में कर दिखाया सचिन तेंदुलकर के अलावा, श्रीलंका के KUMAR SANGAKARA ने 648 और ऑस्ट्रेलिया के RICKY PONTING ने 650 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 27 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है, लेकिन विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
इस रिकॉर्ड के अलावा विराट के नाम पहले से ही कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के मामले में भी वह सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 232 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इसके अलावा, 15 हजार और 20 हजार रन बनाने में भी विराट कोहली सबसे तेज रहे और अब 27 हजार रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.