UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ देश के कई राज्यों कार्रवाई(NIA RAID IN UTTARAKHAND) जारी है। एनआईए ने गैंगस्टरों की तलाश के लिए दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के करीब 50 स्थानों पर छापे मारे हैं। बता दें कि एनआईए ने पंजाब के 30 इलाकों में छापेमारी की है, तो वहीं राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में दो, दिल्ली-NCR और यूपी में एक-एक जगह छापेमारी चल रही है।
NIA RAID IN UTTARAKHAND
एनआईए ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के बाजपुर में खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है।(NIA RAID IN UTTARAKHAND) इसके अलावा एनआईए की एक टीम ने उत्तराखंड की राजधानी में भी एक गन डीलर के यहां छापा मारा हैं। मामला खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट नामक संगठन को गोली सप्लाई करने का है। देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित परीक्षित नेगी के घर सरकारी जांच एजेंसी की टीम और पुलिस पहुंची है।

बता दें कि यहां पिछले साल भी कारतूस का मामला सामने आया था। देहरादून के गन डीलर परिक्षित नेगी के रॉयल गन स्टोर से कारतूस ले जाई गई थी। दिल्ली पुलिस ने नेगी को गिरफ्तार भी किया था, जोकि फिलहाल जमानत पर बाहर है।
भारत कनाडा की तनातनी और एनआईए की कार्रवाई
एनआईए द्वारा ये कार्रवाई आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्स के बीच पिछले कुछ समय से हो रही लेनदेन की गतिविधियों को खत्म करने के मकसद से की जा रही है। बताया जा रहा है भारत में बैठे आतंक को बढ़ावा दे रहे लोग, विदेशों में आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई कर रहें हैं।

ऋषिकेश के बाद अब इस शहर में कसीनो में पड़ा छापा, 12 बारबालाओं सहित 33 गिरफ्तार
एनआईए की ये कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में है, ऐसे समय में जब कनाडा में खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने उन्हें कनाडाई नागरिक बताते हुए भारत पर हत्या का आरोप लगाया था।(NIA RAID IN UTTARAKHAND) इस घटना के बाद कनाडा से भारतीय राजनयिक को भी बाहर कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी दिल्ली से कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा भी रोक दी।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज