NHM संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखा असर

0
132

स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए है। NHM संविदा कर्मचारी संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आवहान पर सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ में कार्यरत हैं। बता दें कि NHM कर्मचारी पिछले तीन दिनों से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त कार्यों का बहिष्कार कर रहे थे। लेकिन आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। NHM कार्मिकों की दो सत्रीय मांगे हैं। जिनमें NHM कार्मिकों को हरियाणा राज्य की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान दिए जाने और NHM में आउटसोर्स से नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करते हुए नियुक्त कार्मिकों को NHM में समायोजित किये जाने की है। अब NHM संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के निर्णय से सीमान्त क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर दिखाई देने लगा है।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews