भाजपा कोर कमेटी की बैठक थोड़ी देर में, उत्तराखंड सीएम चेहरे और मंत्रीमंडल पर लगेगी मुहर

0
175

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे बैठक में

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में नए मुखिया के लिए संशय बरकरार है। आज देर शाम दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीएम पद को लेकर कई दिनों से जारी अटकलों पर भी विराम लग जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बैठक में जो फैसला लिया जाएगा उसी को पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह सामने रखेंगे। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों को लेकर निर्णय लिया जाना है। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से आज शाम तक दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यूपी में मंत्रीमंडल को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

bjp flag

उत्तराखंड में भाजपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद भी सीएम कौन होगा यह संशय जारी है। कयासबाजी का दौर जारी है। नई दिल्ली में भाजपा हाईकमान की बैठक आज शाम साढ़े छह बजे से होगी। इस बैठक में करीब-करीब तय कर लिया जाएगा कि आखिर उत्तराखंड में किसे पार्टी सीएम पद की कमान सौंपती है। बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे 2 दिन बाद देहरादून में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद नये सीएम चेहरे को लेकर बरकरार सस्पेंस भी खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है।