Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन हाथ से छूट गया गोल्ड मेडल

नीजर चोपड़ा हार गए गोल्ड मेडल

दिल्ली, ब्यूरो : तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है हालांकि उन्हे यहां सिलवर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा है। बता दें कि फिनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 89.03 मीटर का थ्रो फेंका है। इससे पहले उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में 87.58 मीटर दूर तक भाला फेंककर गोल्ड मिला था।

 

तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के 10 महीने बाद यह नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट था। इस दौरान अपने पहली कोशिश में उन्होंने 86.92 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं अपने तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में भी उन्होंने भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हे 85.85 मीटर के ही स्कोर पर संतुष्ट होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में वैसे तो नीरज चोपड़ा ने नेशल रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन उनके हाथ से गोल्ड मेडल छूट गया । ये भी पढ़े-क्यों मोदी सरकार लेकर आई ‘अग्निपथ योजना’ ? 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा…

वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पावो नुरमी एक गोल्ड इवेंट है। यह डायमंड लीग के बाद सबसे बड़ी ट्रैक-एंड-फील्ड प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है। बता दें कि प्रतियोगिता में फिनलैंड के ही ओलिविर हेलेंडर को गोल्ड मेडल मिला, जिन्होंने 89.93 मीटर दूर भाला फेंका। वैसे नीरज इन खेलों में भाग लेने वाले एकमात्र एथलीट भी थे। फिलहाल सभी को अगले साल होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ खेलों में भी नीरज चोपड़ा से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ये भी पढ़े-AFC Asian Cup Qualifiers: इंडियन फुटबॉल टीम ने हांगकांग को दी शिकसत, 4-0 से जीतकर लगाई हैट्रिक