कैंची धाम मेले में उमड़े देश-विदेश के श्रद्धालु, 100000 से अधिक पहुंचने की उम्मीद

0
220
कैंची धाम मेले में उमड़े देश-विदेश के श्रद्धालु, 100000 से अधिक पहुंचने की उम्मीद

कैंची धाम मेले में उमड़े देश-विदेश के श्रद्धालु, 100000 से अधिक पहुंचने की उम्मीद

कोरोना काल के चलते दो साल बाद आज आयोजित हो रहा मेला, भंडारे का भी होता है आयोजन

नैनीताल, ब्यूरो। कोरोना के साए के दो साल बाद आयोजित बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मेले में आज हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। मेले के साथ ही यहां भंडारे का आयोजन भी किया जाता रहा है। जानकारी के अनुसार 1964 से नैनीताल के कैंचीधाम में 15 जून को विशाल भंडारा लगता आ रहा है। पिछले कुछ वर्षों से भक्तजनों को मालपुए दिए जाते हैं। ट्रस्ट प्रबंधकों के अनुसार 1990 में मेले के दौरान यहां 45000 श्रद्धालु पहुंचे थे। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 1994 में 80000 और इसके बाद हर साल इस मेले में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते रहे हैं। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। कोरोना का साया कम होने के बाद लोग उत्तराखंड का खूब रूख कर रहे हैं। इस विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में देश-विदेश के श्रद्धालु भी पहुंचते रहे हैं। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग समेत कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने इस धाम को चमत्कारिक बताया है। धाम में तीन दिन पहले से ही मालपुए बनाए जा रहे थे। इन मालपुओं को प्रसाद के रूप में यहां श्रद्धालुओं को दिया जाता है। इसके साथ उत्तराखंड परिवहन निगम ने नैनीताल से कैंचीधाम के लिए स्पेशल बसें भी संचालित की हैं। जगह-जगह व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात की गई है।

कैंची धाम मेले में उमड़े देश-विदेश के श्रद्धालु, 100000 से अधिक पहुंचने की उम्मीद

बता दें कि नीम करौली महाराज के कैंची धाम में हर साल 15 जून को विशाल मेले और भंडारे का आयोजन होता रहा है। दो साल तक कोरोना के कारण मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था। आज 15 जून 2022 सुबह 11 बजे तक 25000 से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुंच चुके थे। ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी के मुताबिक मेले में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए एक्सट्रा गेट पहले से ही बनाए गए हैं। मेले के लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी तैनात है। उत्तराखंड परिवहन निगम मेले के लिए नैनीताल से विशेष बसें चला रहा है। मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की टीम और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी जुटे हैं। भवाली में दोपहिया वाहन चालकों को रोककर शटल सेवा और टैक्सियों वाहनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक पहुंचाया जा रहा है। कैंची धाम में जगह-जगह लंबा जाम लगने से श्रद्धालुओं को समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। एसएसपी पंकज भट्ट को भी जाम में फंसे रहना पड़ा। भवाली और खैरना की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को चार किमी की लाइन में लगकर कैंची धाम में प्रवेश मिला। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात है।

kainchidham mela