मंदिरों में माहौल रहा भक्तिमय, कन्या पूजन कर भोजन करवाया

0
223

भक्ति भाव से की गई रामनवमी की पूजा, हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): देश के साथ विदेश और प्रदेश में हर ओर इन दिनों नवरात्र पर देवी पूजन की धूम है। जगह-जगह मंदिरों भक्तों का तांता लगा है। लोग व्रत रखकर रोज भक्तिमय माहौल में हैं। कई जगह जागरण, सप्ताह और व्यास-आचार्य प्रवचन सुना रहे हैं। वहीं, नवरात्र में पौड़ी गढ़वाल जनपद में हर ओर धूम मची है। पाबौ इलाके के राठ क्षेत्र के मंदिरों में देवी आराधना और पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय रहा। रविवार को रामनवमी की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई। रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

kanya poojan bhojan

देवी आराधना अनुष्ठान से राठ क्षेत्र कोठला,सैजी,पाबौ, बरसुडी, मिलाई, चपलोड़ी, बुरासी,धुलत,आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया । इधर विभिन्न मंदिरों में देवी प्रतिमाओं को आकर्षक तरीके से सुसज्जित किया गया रविवार को नवरात्र व्रत रखकर श्रद्धालु महिलाएं शैलीजा नौटियाल ने देवी की पूजा आराधना पूरे मनोयोग से कीं। वहीं मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्या भोजन कराया गया। श्रद्धालुओं ने 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं में देवी की स्वरूप का दर्शन व पूजन कर उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन कराया। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही हैं। इस दौरान मंदिर और घरों में शंख व घंटे की ध्वनि गूंजती रही।