/ Dec 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NAINITAL ROAD ACCIDENT: नैनीताल जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के बरेली से आए पर्यटकों की खुशी मातम में बदल गई। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास सैलानियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर, पीलीभीत रोड और एयरफोर्स क्षेत्र के रहने वाले थे। यह सभी लोग बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए प्रसिद्ध कैंची धाम जा रहे थे। भवाली से महज 3 किलोमीटर आगे निगलाट के पास चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में समा गई। हादसे की खबर मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

भवाली कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने घायलों को बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने तक तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह और बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में 7 वर्षीय बच्चा ऋषि पटेल, स्वाति (20), अक्षय (20), ज्योति (25), करन (25) और राहुल पटेल (35) शामिल हैं। सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मदद के लिए दौड़ पड़े। स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे और लोग उसमें बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी रास्तों पर सफर के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित किया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ का आगाज, 45 दिनों तक गांवों में लगेंगे कैंप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.